logo

नवीन रोहिल्ला के गोडोता चौक स्थित कार्यालय पर सोमवार को सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सैकड़ों की

नवीन रोहिल्ला के गोडोता चौक स्थित कार्यालय पर सोमवार को सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके साथ हरियाणा के संगठनंत्री प्रवीण प्रभाकर गॉड, दक्षिणी जोन संयोजक मीनू सिंह एवं माता सुनहरा देवी अध्यक्षा संभव समाज कल्याण समिति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

कार्यक्रम में वीवीएन पब्लिक स्कूल, होडल जीजीएस पब्लिक स्कूल, पलवल और अनेक स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा देशभक्ति के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। शहीदों के परिवारों से वीरांगना माता तथा बहने काफी संख्या में शामिल हुईं। सभी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। बहुत से भूतपूर्व सैनिकों ने अपने विचार भी रखें। जिस तरीके से आज सभी सैनिक भाइयों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया गया है, आगे भी इसी तरीके से एकजुट होकर सभी अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्यरत रहेंगे।

वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सपनों का भारत बनाने के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही देश जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर सकती है। यदि सभी इस तरीके से एकजुट होकर रहेंगे और समाज हित में कार्य करेंगे तो हमारे क्षेत्र की बदहाली जल्द ही खुशहाली में परिवर्तित हो जाएगी।

वहीं डॉ. नवीन रोहिल्ला ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों से अवगत कराया तथा सभी को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया और कहा कि सभी आगे भी सभी एकजुट होकर देशहित में कार्य करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों को आह्वान किया कि वे भी आजादी की दूसरी लड़ाई में योगदान दें।


इस अवसर पर मूलचंद बडगूजर, रामवीर चौहान, श्री धर्मेंद्र,नरेश चौहान,हिंदुस्तानी धर्मेंद्र, राजीव लांबा, कैप्टन भरतलाल जी, सूबेदार मेजर जशवीर शर्मा जी, सूबेदार बृज किशोर जी, सूबेदार तेज सिंह जी, नायब सूबेदार अशोक कुमार जी , सूबेदार मेजर टीकाराम जी , नायक सुखबीर जी, कैप्टन सियाराम जी , सूबेदार मेजर गुरबख्श सिंह जी, नायब सूबेदार हंसराज जी,वीर चक्र विजेता शहीद महिलाल जी की धर्मपत्नी, शौर्य चक्र विजेता शाहिद बीरबल जी की धर्मपत्नी, विजयलक्ष्मी जी , नायब सूबेदार प्रेमसिंह जी, सूबेदार मेजर के एस रावत जी, नायब सूबेदार नत्थीराम जी, रजनी, अनामिका मित्तल और गायत्री देवी मुख्य रूप से मौजूद रही।

0
14635 views